सुसाइड-हादसों से दहल उठा पालमपुर

पालमपुर — पालमपुर उपमंडल में साल-2017 में आत्महत्याओं और दुर्घटनाओं में अनेक लोगों ने जान गंवाई। उपमंडल के लिए साल का आगाज बेहद दुखद रहा और पहाडि़यों पर पिकनिक मनाने गए एक युवा वकील की मौत ने जनवरी माह में जनता को गमगीन कर दिया। बगौड़ा में वृद्धा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया, तो खैरा में खड्ड में साधु की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।  आईमा की महिला की लाहला में शादी समारोह में करंट लगने से मौत हो गई, तो राजपुर टांडा में ट्रेन की टक्कर से महिला की जान चली गई। कालू-दी-हट्टी में कूहल में बहता मिला भ्रूण चर्चा का विषय बना रहा। उधर बनोडू में कूहल में गिरकर दो साल के अप्रवासी बच्चे की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। गाजियाबाद से किड़नैप नाबालिग पालमपुर में मिली। उधर उपमंडल के एक गांव से गायब हुई नाबालिग छात्रा को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर देहरादून से ढूंढ निकाला। भवारना में गुरदासपुर के दो युवकों ने 62 साल के बुजुर्ग साथी से दुराचार कर इनसानियत को शर्मसार कर दिया, वहीं भवारना थाना के तहत 15 साल के युवक पर सात साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया। मारंडा आई अस्पताल में कार्यरत व्यक्ति की पत्नी ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी, तो आईमा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर महिला ने लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पालमपुर में 17 जुलाई नाबालिग से दूसरे पिता ने दुराचार का प्रयास कर रिश्तों को तार-तार कर दिया। बारात आने से दो दिन पहले पालमपुर के एक युवा व्यवसायी ने सुसाइड किया, तो बगौड़ा में अधेड़ ने फंदा लगाकर जान दे दी। 13 जुलाई को ब्ांदला में नेपाली महिला और 14 जुलाई को पंचरुखी के रजोट में खड्ड में मां-बेटे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पालमपुर में इस साल का सबसे सनसनीखेज रहा दाड़ी के पूर्व सैनिक की  हत्या का मामला।  काफी दिनों के बाद पूर्व सैनिक की लाश कंडबाड़ी में शैड में मिली और प्रवासी नौकरों को हत्या में संलिप्त पाया गया। ज्ांगली मशरूमखाने से रांची झारखंड के मूल निवासी परिवार के 11 साल के बेटे की मौत हो गई, तो सब्जी मंडी के पास एक नेपाली का शव बरामद हुआ। खैरा में तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चालक की ट्रक से टकराकर मौत हो गई, तो दैहण में भी तेज रफ्तार में युवक ने जान गंवाइले