सेना भर्ती में हिमाचलियों को तीन सेंटीमीटर की छूट

By: Dec 10th, 2017 12:12 am

पालमपुर— सेना भर्ती के लिए हिमाचल के युवाओं को शारीरिक मापदंडों में राहत प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार सेना भर्ती में सोल्जर सामान्य ड्यूटी वर्ग में पहले जहां 166 सेंटीमीटर या उससे अधिक कद वाले युवा ही भाग ले सकते थे, अब यह ऊंचाई की सीमा कम करके 163 सेंटीमीटर कर दी गई है। शारीरिक मापदंडों को लेकर हिमाचली युवाओं के लिए बदली गई इस शर्त के साथ अब कांगड़ा व चंबा के युवा अगले साल 12 से 21 फरवरी तक पालमपुर में होने वाली भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं। इस भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। सेना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर 14 दिसंबर से 27 जनवरी तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। 27 जनवरी, 2018 के बाद रोल नंबर जारी किए जाएंगे और प्रतिभागी ए-फोर साइज पेपर पर ब्लैक एंड व्हाइट में एडमिट कार्ड प्रिंट करवाकर भर्ती को आ सकते हैं। एडमिट कार्ड पर रंगीन फोटो लगाना होगा। भाग लेने वाले युवाओं को सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे। भर्ती रैली के दौरान गेट सुबह दो बजे से सात बजे तक खुला रहेगा। सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष और सोल्जर क्लर्क व एसकेटी के लिए साढ़े 17 से 23 वर्ष रखी गई है। सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए ऊंचाई 163 सेंटीमीटर व गोरखा उम्मीदवार के लिए 157 सेंटीमीटर तथा सोल्जर क्लर्क व एसकेटी के लिए 162 सेंटीमीटर आवश्यक है। सेना के अधिकारियों ने युवाओं व अभिभावकों से दलालों से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती निःशुल्क, निष्पक्ष एवं योग्यता के आधार पर की जाती है। अधिकारियों ने दलालों की सूचना भर्ती रैली में या कार्यालय में देने की अपील भी की है। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल ए रामाकृष्णन ने बताया कि कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिए 12 से 21 फरवरी तक पालमपुर में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती में सामान्य जीडी श्रेणी में अब 163 सेंटीमीटर हाइट वाले हिमाचली युवा भी भाग ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App