सेलफोन लेकर सोने से कैंसर

आज लोगों के जीवन की कल्पना बिना मोबाइल फोन के नहीं की जा सकती है। क्योंकि यह उनकी जिंदगी का अब सबसे अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन, जहां एक तरफ यह हमारी सबसे जरूरत बन चुका है तो वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इसके ठीक से इस्तेमाल न करने पर आप इससे निकलने वाले रेडिएशन का शिकार भी हो सकते हैं। इसके घातक परिणाम सामने आए हैं और वे परिणाम हैं कैंसर और नपुंसकता का। कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य विभाग ने यह चेताया है कि रेडिएशन के खतरे से बचने के लिए लोग रात को सोते समय कई फुट दूर मोबाइल फोन को रखें। मोबाइल से कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य और लोगों की प्रजनन शक्ति पर बुरे पड़ते असर के होते मजबूत होते दावों और साक्ष्यों के बीच कैलिफोर्निया ने रेडिएशन को कम करने के लिए गुरुवार को एक गाइडेंस जारी की है। लो फ्रीक्वेंसी रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन सूचनाएं पहुंचाता है और यह रेडिएशन हमारे स्वास्थ्य के ऊपर घातक असर डालता है। खासकर उस वक्त जब कोई बड़ी फाइल डाउनलोड कर रहा होता है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिलीज में में कहा गया है कि  शोध में अभी तक इस बात को साबित नहीं कर पाया है कि मोबाइल फोन का रेडिएशन खतरना है। लेकिन, इस बात के पर्याप्त अध्ययन है खासकर बच्चों पर घातक असर के बारे में बताया गया है। पूरे राज्यभर में यह नोटिस उस वक्त आया है जब कई शहर जैसे बर्कले और सेनफ्रेंसिस्को ने स्थानीय स्तर पर चेतावनी जारी कर अपने लोगों को फोन से दूर रहने की हिदायत दी थी।