सेलेब्रिटी को होना पड़ता है ट्रोलिंग का शिकार

By: Dec 31st, 2017 12:10 am

आजकल मशहूर और सेलेब्रिटी होने के फायदे होने के अलावा नुकसान भी हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। लगभग हर दिन ऐसा सुनने में आता है कि किसी न किसी सेलेब्रिटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा। अकसर सेलेब्रिटीज को उनकी परफॉर्मेंस, ड्रेस या बॉडी के ऊपर ट्रोल किया जाता है और कुछ लोग भद्दे कमेंट भी करते हैं। अब एक टेलीविजन शो के जरिए यह बताया जाएगा कि सेलेब्रिटी ट्रोलर्स का सामना कैसे करें। एक सॉर्स के मुताबिक, हमारी टीम ने कुछ निजी जांचकर्ताओं और साइबर टीम से संपर्क किया है, जो इन ट्रोल्स का पता लगा सके। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इन ट्रोल्स के पीछे छिपे चेहरों का सामना करेंगे और यूथ को एजुकेट कर साइबर बुलिंग जैसे मुद्दे पर समाज में जागरूकता लाएंगे। इस टेलीविजन शो के पहले सीजन के होस्ट रणविजय सिंह होंगे और शो की पहली गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू होंगी। तापसी खुद को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों का सामना करेंगी। रणविजय ने कहा कि इंटरनेट ने लोगों को अपनी आवाज उठाने की ताकत दी है, लेकिन कुछ लोग इस ताकत का दुरुपयोग कर लोगों को ट्रोल कर रहे हैं। अगर किसी को लगता है कि किसी को भद्दे कमेंट कर वह छिप जाता है, तो यह न केवल एक गंभीर जुर्म है बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि ट्रोल करने वाला कितना डरपोक है। खैर देखते हैं कि इस शो पर तापसी पन्नू ट्रोलर्स से क्या कहती हैं और कैसे उन्हें सबक सिखाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App