सोलन अस्पताल में 3 यूनिट खून बाकी

 सोलन — क्षेत्रीय अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  आलम यह है कि ब्लड बैंक में केवल तीन यूनिट रक्त ही बचा है। रक्त न होने के चलते आपातकालीन में आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिला के सबसे बड़े ब्लड बैंक में खून न होना एक बड़ी समस्या है।  मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर अब लोगों से फोन पर रक्त दान करने को कहा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला के सबसे बड़े अस्पताल में ब्लड बैंक खाली होने की कगार पर है यदि अस्पताल में मरीजों को खून न मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । बताया जा रहा है कि अस्पताल के ब्लड बैंक में बहुत कम रक्त अब बचा है गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में जहां सिरमौर और शिमला जिला के रोगी भी इलाज के लिए आते हैं, वहीं इसके समीप से कालका शिमला नेशनल हाई-वे गुजरता है जहां हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ही पहुंचाया जाता है और हर समय यहां पर मरीजों के लिए रक्त की आवश्यक्ता पड़ती रहती है। पिछले करीब एक महीने से जिला में कोई भी रक्तदान शिविर नहीं लगाया गया है, जिससे अब क्षेत्रीय अस्पताल संकट के दौर से गुजर रहा है। आपात स्थिति में मरीजों को यहां पर रक्त नहीं मिल रहा है तो बैंक में सूचीबद्ध स्वैच्छिक रक्तदाताओं को फोन करके बुलाना पड़ रहा है।