हमले में आरोपी कैदी को कस्टडी में लेगी खाकी

ऊना- उपकारागार वनगढ़ में जेलकर्मी पर हमला करने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले में कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले को लेकर जांच जारी है। पुलिस अब जेल विभाग को पत्र लिखकर आरोपी कैदी को पुलिस कस्टडी में लेगी। पुलिस ने मामले से जुड़े तथ्यों को लेकर पीडि़त जेलकर्मी व अन्य के बयान भी दर्ज किए हैं। इसके आधार पर पुलिस इस मामले में कैदी के विरुद्ध आगमी कार्रवाई करेगी। वनगढ़ जेल में हत्या, रेप, डकैती सहित अन्य मामलों में शामिल कई कैदी सलाखों के पीछे हैं। ऐसे खतरनाक कैदियों के बीच जेलकर्मियों को अपनी ड्यूटी करनी पड़ती है। इस हमले ने कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जब कैदियों की गिनती की जा रही थी तो अचानक ही एक हत्याआरोपी कैदी ने जेलकर्मी पर हमला बोल दिया था, जिसमें कर्मी को चोटें आई थी। इस बारे में एएसपी ऊना निदेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। शीघ्र ही संबंधित आरोपी को पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा।