हमेशा महसूस करता हूं न्यूकमर जैसा

बालीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अब तक लगभग हर जॉनर की फिल्में की हैं। दर्शकों ने भी उन्हें हर रूप में स्वीकार किया है। अब हाल ही में उन्होंने 511वीं फिल्म की शूटिंग शुरू की है। उनका कहना है कि फिल्मों में इतने लंबे सफर के बाद भी उन्हें एक न्यूकमर जैसा महसूस होता है। अनुपम खेर ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ किए हुए दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरा हमेशा से विश्वास है कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती है। आज यहां रांची में अपनी 511वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने की खुशी है।