हाई कोर्ट के बाहर मौन प्रदर्शन

By: Dec 20th, 2017 12:15 am

केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच से असंतुष्ट सामाजिक संगठन फिर सड़कों पर उतरे

शिमला – कोटखाई छात्रा हत्याकांड व गैंगरेप प्रकरण में सीबीआई की कार्यप्रणाली से अंसतुष्ट होकर सामाजिक संगठन फिर से सड़कों पर उतरने लगे हैं।  मंगलवार को शिमला में छात्रा न्याय मंच, शिमला नागरिक सभा सहित अन्य सामाजिक संगठनों में उच्च न्यायालय के बाहर मुंह पर काली पट्टियां बांधकर मौन प्रदर्शन किया  और छात्रा के लिए न्याय की मांग उठाई। संगठनों ने मांग उठाई है कि न्यायालय सीबीआई पर शिकंजा कसे, ताकि छात्रा को न्याय मिल सके। मंच ने कहा है कि अब केवल उच्च न्यायालय से ही उम्मीद बची हैं।  मंच के सह संयोजक व शिमला नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि जनता का विश्वास पुलिस व सीबीआई से पूरी तरह उठ चुका है। गुनहगारों को पकड़ने के लिए दस लाख रुपए की घोषणा ने जांच एजेंसी की किरकिरी कर दी है। उन्होंने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।  विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस के बाद अब सीबीआई की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा के कातिलों को बचाने के लिए राजनेताओं, अफसरशाही व अमीरों की तिकड़ी काम कर रही है। हाई कोर्ट के बाहर हुए मौन प्रदर्शन में छात्रा न्याय मंच सह संयोजक व शिमला नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, शिमला नागरिक सभा सचिव कपिल शर्मा, किशोरी ढटवालिया, उत्तम चौहान, अंबेडकर सभा के प्रीतपाल सिंह  व नरेश गांधी, पहचान वूमेन वेलफेयर सोसायटी की बिंदु जोशी, सीटू से बलवीर पराशर, बाबू राम, रिशु गर्ग, जनवादी महिला समिति से फालमा चौहान, सोनिया, आशु भारती, कलावती आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App