‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-6 के ऑडिशन 29 दिसंबर को

हमीरपुर – ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-6 हमीरपुर के ऑडिशन 29 दिसंबर को होंगे। संगीत में अपना भविष्य बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। रजिस्टे्रशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवा ऑडिशन में भाग ले सकेंगे। हिमाचल की आवाज ऑडिशन में भाग लेने के लिए रजिस्टे्रशन प्रक्रिया बहुत जल्द आरंभ हो जाएगा। प्रतिभागी ‘दिव्य हिमाचल’ ब्यूरो कार्यालय हमीरपुर में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही उपमंडल स्तर पर भी रजिस्टे्रशन फार्म प्राप्त किए जा सकेंगे। शहर के अंतरिक्ष मॉल में संगीत का मंच सजेगा। अंतरिक्ष मॉल के भव्य हॉल में ऑडिशन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताते चलें कि ‘दिव्य हिमाचल’ हर वर्ष ‘हिमाचल की आवाज’ इवेंट आयोजित करता है। हिमाचल से संगीत में प्रतिभाओं को निखारकर उच्च मुकाम तक पहुंचाने में यह इवेंट अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है। इसी कड़ी में इस बार हिमाचल की आवाज सीजन-6 के ऑडिशन लिए जा रहे हैं। हमीरपुर का युवा वर्ग इस ऑडिशन को लेकर काफी उत्साहित है। युवाओं, स्कूली छात्रों के अलावा अन्य अभ्यर्थियों को अपने पंजीकरण के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ के गांधी चौक में कश्मीरी कांप्लेक्स स्थित आफिस में आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बहुत जल्द रजिस्टे्रशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिलहाल ऑडिशन की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। ऑडिशन  29 दिसंबर को सुबह दस बजे आरंभ हो जाएंगे और शाम चार बजे तक चलेंगे। ऑडिशन की मेजबानी हमीरपुर शहर का खूबसूरत अंतरिक्ष मॉल करेगा। गांधी चौक स्थित अंतरिक्ष मॉल के भव्य आडोटोरियम में ऑडिशन की तैयारियां अभी से आरंभ हो गई हैं।

जानकारी के लिए घुमाएं नंबर

ऑडिशन के फार्म के लिए हमीरपुर में 94187-50009, 94598-12841 व 98174-00757 पर संपर्क करें। बड़सर में 94180-82741, नादौन में 94180-90922, सुजानपुर में 80911-50009, भोरंज 94188-72174, गारली 98172-58004, टौणीदेवी 98054-43540, धनेटा 98164-71451, बड़ा 98171-62420, दियोटसिद्ध 98052-43228, महारल 98166-84704 व धनेड़ 94189-46921 पर संपर्क करें।