हिमाचल पुलिस को मिले 51 कांस्टेबल

By: Dec 16th, 2017 12:42 am

पीटीसी डरोह में दीक्षांत समारोह में एक प्रोबेशनर डीएसपी ने भी ली शपथ

डरोह— पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में 51 आरक्षियों तथा एक प्रोबेशनर डीएसपी का दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में जेपी सिंह डीआईजी नार्थ रेंज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रदेश के  विभिन्न जिलों से एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 51  आरक्षियों में पांच महिला, 16 पुरुष आरक्षी व 30 भूतपूर्व सैनिक शामिल रहे। इस मौके पर सभी आरक्षियों ने परेड कमांडर प्रोबेशनर डीएसपी प्रतिभा चौहान के नेतृत्व में भव्य पासिंग आउट परेड के दौरान मुख्यातिथि जेपी सिंह को सलामी ली। पीटीसी के एसपी संतोष पटियाल ने सभी पासआउट नव दीक्षितों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। संतोष पटियाल ने कहा कि सभी आरक्षियों तथा प्रोबेशनर डीएसपी के प्रशिक्षण को दो हिस्सों में बांटा गया था। इसमें कानून एवं व्यावहारिक ज्ञान के लिए आंतरिक, शारीरिक बल एवं अन्य विषयों के लिए बाह्य प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यातिथि जेपी सिंह ने पासआउट हुए सभी नव दीक्षितों  को पुलिस में शामिल होने पर  बधाई दी। समारोह में जमा दो स्कूल डरोह के  बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी  प्रस्तुत किया। एसपी संतोष पटियाल  ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में ज्वाइंट डायरेक्टर रविंद्र कौशल, डीएसपी प्रवीण धीमान, कुलदीप कुमार, अनिल दत्त, कुलभूषण वर्मा, डीएसपी पालमपुर रजिंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त  आईजी जीडी भार्गव, डिप्टी डीए अनिल अवस्थी, डा. रूबी भारद्वाज, इंस्पेक्टर निधि सिंह, संजीव सूद, सब-इंस्पेक्टर विनोद शर्मा, बिपन कुमार, करण सिंह, एएसआई अश्वनी वालिया, पवन कुमार, सुरेश कुमार, डरोह स्कूल के प्रिंसीपल यशपाल वर्मा, मीनाक्षी चमयाल, अंजु गुलेरिया, अजय सूद, सुरिंद्र धीमान तथा नवदीक्षित आरक्षियों के अभिभावक मौजूद रहे।

इन्हें मिला सम्मान

पीटीसी डरोह में दीक्षांत समारोह में नितेश कुमार प्रथम वाहिनी जुन्गा आलराउंड बेस्ट व आउटडोर फर्स्ट रहे। तृतीय वाहिनी पंडोह मंत कुमार इंडोर प्रथम व द्वितीय वाहिनी सकोह  मोहिंद्र सिंह ने फायरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। परेड कमांडर प्रतिभा चौहान को मुख्यातिथि जेपी सिंह ने समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रतिभा चौहान कोटखाई की रहने वाली हैं तथा पुलिस में आने से पहले उन्होंने मेडिकल कालेज चंडीगढ़ से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App