हिमाचल में आकर्षण का केंद्र बनी अरबनट्राई ब्रांड की विंटर सेल

लुधियाना — अरबनट्राई ब्रांड द्वारा हिमाचल में आयोजित विंटर सेल ग्राहकों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अरबनट्राई द्वारा होटल फ्लाइट ब्यू भुंतर, मंडी, शिमला, सोलन एवं सुंदरनगर में एक साथ आयोजित विंटर सेल में शहरवासियों को बच्चों से लेकर बूढों तक हर आयु के पुरुषों व महिलाओं के लिए गर्म परिधान उपलब्ध हो रहे हैं। मौसम में आई ठंडक से खरीददारी के लिए निकले ग्राहकों को 70 प्रतिशत तक भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके चलते सेल में खरीददारी के लिए ग्राहकों की बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है। अरबनट्राई के डायरेक्टर सुशील गोयल ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को वैल्यू फॉर मनी के अंतर्गत उनके उपभोक्ता अधिकार को सुरक्षित रखना है। उन्होंने बताया कि अरबनट्राई ब्रांड के तहत हर आयु के लोगों के लिए इनर वियर से लेकर कोट, कुर्ती, जैकेट, पैंट, स्वेट शर्ट व स्वेटर की विस्तृत रेंज अत्याधुनिक फैशन के साथ उपलब्ध है।