हॉरर फिल्मों से डरते हैं निकोलाज

हालीवुड के मशहूर अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वाल्डो इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। निकोलाज कोस्टर-वाल्डो का कहना है कि वह कोई भी हॉरर फिल्म नहीं देख सकते। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं भूतों में विश्वास नहीं करता, लेकिन फिर भी मुझे उनसे डर लगता है, मैं भूतों की फिल्में नहीं देख सकता। मैंने कुछ वर्षों पहले ‘ममा’ में काम किया था और मैंने इसे अब तक नहीं देखा, इसलिए अगर मैं कहूं कि मुझे भूतों पर विश्वास नहीं है, तो इसका साफ तौर पर यही मतलब है कि यह झूठ है। बीते दिनों एक इंटरव्यू में निकोलाज कोस्टर-वाल्डो ने बेहद लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ के आखिरी संस्करण के बारे में बात करते हुए कहा था कि धारावाहिक की पूरी टीम आखिरी संस्करण का जश्न मनाने के लिए एक-साथ अपने शरीर पर टैटू गुदवा सकती है। ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ में जॉन स्नो का किरदार निभाने वाले अभिनेता किट हैरिंगटन पर कोस्टर वाल्डो ने कहा, किट हैरिंगटन ने सुझाव दिया था कि जो लोग फिल्म की मूल टीम से बचे हैं, उन सभी को अपने शरीर पर टैटू गुदवाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, मैं निश्चित हूं उनमें से कुछ अपने शरीर पर टैटू गुदवाएंगे-मैं मैसी विलियम्स (अर्या स्टार्क) और सोफी टर्नर (सांसा स्टार्क) को जानता हूं, उन्होंने जिस दिन से काम पाया है, अपने शरीर पर मिलते-जुलते टैटू गुदवाए हैं।