होशियारपुर में दबोचा कबूतरबाज

By: Dec 14th, 2017 12:20 am

कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर इंदौरा के युवक से ठगे थे पांच लाख

ठाकुरद्वारा— विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाले एक कबूतरबाज को पुलिस ने  होशियारपुर के बुड़ाबढ़ से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार कुलविंदर सिंह पुत्र श्रवण सिंह  भपू  ने थाना इंदौरा में शिकायत दर्ज कारवाई थी कि उसने आईटीआई का कोर्स करने के बाद विदेश में नौकरी करने के लिए मन बनाया और इसी दौरान उसकी मुलाकात रोशनदीन निवासी बुड़ाबढ़  तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर (पंजाब) के साथ हुई। उसने कहा के उसके काफी रिश्तेदार विदेश में रहते हैं और वह कई यु वाओं को विदेश में नौकरी लगवा चुका है , जिसके चलते उसने कहा कि वह उसे कनाडा में नौकरी पर लगवा देगा । उसने कनाडा भेजने के एवज में 10 लाख की मांग की । पहले पांच लाख मांगें और बाकी बाद में देने की बात कही । मैंने  किसी तरह से पांच लाख दे दिए। कई महीनों से उसने कनाडा नहीं भेजा और न ही उनके पैसे वापस किए  । अधिक जोर डालने पर उसने पांच चेक  दिए, जो कि  बाउंस हो गए । डीएसपी नूरपुर मेघ राज चौहान ने बताया के उक्त कबूतरबाज के खिलाफ 420 का मामला इंदौरा थाना में दर्ज किया गया था और कई महीनों से उसकी धड़पकड़ के लिए पुलिस टीमें भेजी जा रही थीं, पर वह कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बचता जा रहा था । उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उसे बुधवार को  बुड़ाबढ़ में गिरफ्तार कर लिया है , आरोपी को गुरुवार को  कोर्ट में पेश किया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App