12 एचएएस को टाइम स्केल

चार; नौ साल पूरे करने वालों को मिलेगा वेतनमान का लाभ, आचार संहिता से रुका था मामला

शिमला— हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) कैडर के 12 अधिकारियों को सरकार ने टाइम स्केल दिया है। इन अधिकारियों को चार व नौ साल की अवधि पूरी करने के बाद बढ़े हुए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। पहली जनवरी, 2018 से इनको नए टाइम स्केल मुताबिक लाभ मिलेगा। इसमें कई अधिकारी वर्ष 2003, 2008 व कुछ 2012 बैच के अधिकारी हैं। कार्मिक विभाग द्वारा शनिवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार वर्ष 2003 बैच के एचएएस अधिकारी मनोज कुमार चौहान, जो कि जिला उद्योग केंद सोलन के महाप्रबंधक हैं, को 14 साल पूरे होने पर नया टाइम स्केल दिया गया है। उनके साथ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विकास एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए हमीरपुर रतन गौतम, इसी बैच के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएन अथॉरिटी राजीव कुमार, तथा चमन दिल्टा अतिरिक्त सचिव सहकारिता व उद्यान को यह लाभ मिला है। पहली जनवरी के बाद उनका वेतनमान 37400-67000 का होगा, जिसके साथ 8700 रुपए मासिक की ग्रेड-पे दी जाएगी। इनके बाद वर्ष 2008 बैच के एचएएस अधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पीजीआई चंडीगढ़ राणा प्रीतपाल सिंह, एसडीओ सिविल धर्मशाला श्रवण कुमार, आरटीओ शिमला प्रशांत देष्टा, एडीएम भरमौर विनय धीमान व आवासीय आयुक्त  पांगी रोहित राठौर को नौ साल पूरे होने पर टाइम स्केल मिला है। उनका वेतनमान अब 15600-39100 का होगा, जिसके साथ 7600 रुपए की ग्रेड-पे प्रतिमाह दी जाएगी। उधर, वर्ष 2012 व 2013 बैच के एचएएस अधिकारी एसी-टू-डीसी शिमला ज्योति गुप्ता, उपसचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं आईपीएच छवि नांटा तथा एसडीओ सिविल अर्की ईशा को प्रशासनिक सेवा में चार साल पूरे होने पर टाइम स्केल दिया गया है। इनका नया वेतनमान अब 15600-39100 होगा, जिसके साथ 6600 रुपए की ग्रेड-पे प्रतिमाह मिलेगी।

स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के बाद क्लीयर

स्क्रीनिंग कमेटी सिफारिशों के बाद इनका नया वेतनमान क्लीयर हुआ है। चुनाव के चलते यहां आचार संहिता लागू होने की वजह से पहले इनको यह नया टाइम स्केल नहीं दिया जा सका था। शनिवार को इसे मंजूरी दे दी गई है।