1971 के रणबांकुरों को सलाम

By: Dec 17th, 2017 12:20 am

भारत-पाकिस्तान युद्ध विजय दिवस पर पूर्व फौजियों, वीर नारियों ने दी श्रद्धांजलि

बरठीं— पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा 46वां भारत-पाकिस्तान युद्ध विजय दिवस का राज्य स्तरीय वीर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन अल्फा सीसे स्कूल के प्रांगण में किया गया। इसकी अध्यक्षता समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने की। सर्वप्रथम 1971 के युद्ध में शहीद हुए रणबांकुरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस विजय दिवस पर मुख्यातिथि के रूप में कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर व वरिष्ठ अतिथि के रूप में बिटिया फांउडेशन के प्रदेशाध्यक्ष सीमा सांख्यान ने शिरकत की। समिति ने मुख्यातिथियों को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सूबेदार प्रकाश चंद ने कहा कि भारत-पाकिस्तान युद्ध तीन दिसंबर, 1971 को शुरू हुआ और 15 व 16 दिसंबर, 1971 को भारत सरकार ने मध्य रात्रि को युद्ध विराम की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि युद्ध 14 दिनों तक लड़ा गया और इसमें हिमाचल के 190 सैनिकों सहित भारतीय सेना के 3843 सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। वहीं भारतीय सेना के 3851 सैनिक जख्मी हुए। भारतीय सेना ने इस युद्ध में पाकिस्तान के 97360 सैनिकों को बंदी बनाया, जबकि 20000 सैनिकों को मौत के घाट उतारा और 4350 सैनिकों को जख्मी किया। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई के दौरान प्रदेश के वीर सपूतों को 24 वीर चक्र, दो महावीर चक्र, एक शौर्य चक्र, दो पीवीएसएम, एक एवीएसएम, छह सेना मैडल व 21 मेंशन इन डिस्पैच से तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर कैप्टन नरेंद्र सिंह, सूबेदार जीतराम, कर्मी देवी पत्नी सिपाही मंशा राम, रजो देवी पत्नी सिपाही रणवीर सिंह, सुनीता देवी पत्नी हवलदार देशराज, सुनीता देवी पत्नी नायक रणजीत सिंह, सूबेदार बीआर भाटिया सोलन, कैप्टन फकीर चंद शिमला, सूबेदार शिवराम हमीरपुर, कैप्टन आरएस ठाकुर मंडी, प्रकाश चंद ठाकुर शिमला, सूबेदार आशा राम, सुरेश नड्डा व त्रिलोक को मुख्यातिथि द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रसिद्ध लोकगायक धीरज शर्मा ने यह देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का व भेडा तेरीयां हो आदि गीत गाकर खूब धमाल मचाया। वहीं अल्फा सीसे स्कूल के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App