हिमाचल में पूरे जोश से नए साल का इस्तकबाल
प्रदेश की सैरगाहें जैम पैक, बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
शिमला— नए साल के आगमन पर रविवार आधी रात हिमाचल जश्न में डूबा रहा। पूरे प्रदेश में उत्सव जैसा माहौल रहा। हालांकि हिल्स क्वीन समेत दूसरी सैरगाहों पर बर्फ की सफेद चादर लोगों को नहीं दिखी, जिससे कुछ मायूसी जरूर रही, परंतु उनके जश्न में कोई कमी नजर नहीं आई। राजधानी शिमला समेत मनाली, कुल्लू, डलहौजी, धर्मशाला, कसौली, नारकंडा आदि में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं, जिन्होंने न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया। प्रदेश भर में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग भी विंटर सीजन पर इस भारी भीड़ से खुश नजर आए। होटलों में पर्यटकों को ठहरने के लिए जगह नहीं बची। प्रदेश का मौसम भी नए साल के आगमन पर कुछ ठंडा होना शुरू हो गया है, जिससे यहां जल्दी ही बर्फबारी की उम्मीद है। हालांकि मौसम विभाग फिलहाल इस पर मौन है, लेकिन लोगों को उम्मीद है कि नए साल में उनको बर्फ देखने को मिल सकती है। प्रदेश में अभी तक मनाली व उसके ऊंचाई वाले क्षेत्रों के अलावा धर्मशाला की चोटियों तथा प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछी है। इन सैरगाहों पर पहुंचकर पर्यटक खूब आनंद उठा रहे हैं। अभी तक शिमला व इसके साथ लगते क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं हो पाई है, जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों में निराशा है। शिमला के रिज व माल रोड पर लोगों ने जमकर नए साल के आगमन का जश्न मनाया। यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। रात 12 बजे लोगों, खासकर युवाओं ने पुराने साल को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया। पर्यटक सैरगाहों के होटलों में भी विशेष रौनक रही, जहां पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया था। पर्यटन निगम के सभी होटलों में भी विशेष कार्यक्रम हुए। इनमें डाइन एंड डांस के लिए आयोजन थे, वहीं डीजे पार्र्टिंयां भी हुईं। शिमला के रिज पर भी पर्यटकों ने खुलकर जश्न मनाया। प्रदेश में बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा रही, जिसके चलते पर्यटक सैरगाहों में जाम की स्थिति भी रही। बड़ी संख्या में वाहन लेकर लोग पहुंचे हैं, जिनसे नेशनल हाई-वे भी जाम थे। माना जा रहा है कि नए साल पर पर्यटकों का यह जमावड़ा कई दिनों तक लगा रहेगा, जिससे यहां विंटर सीजन में कारोबारियों को भी अच्छी कमाई की उम्मीद है।