अंग्रेजों ने लिया एशेज का बदला

By: Jan 22nd, 2018 12:10 am

आस्ट्रेलिया से तीसरे वनडे संग जीती सीरीज, बटलर की सेंचुरी

सिडनी – विकेटकीपर जोस बटलर के नाबाद 100 रन के दम पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया पर रविवार को तीसरे वनडे में 16 रन की रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना कर एशेज में 0-4 से मिली हार का गम कम कर लिया। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 302 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद आस्ट्रेलिया को छह विकेट पर  286 रन पर थाम लिया। आस्ट्रेलिया ने काफी कोशिश की, लेकिन अंत में इंग्लैंड का 300 से ऊपर का स्कोर आस्ट्रेलिया पर भारी पड़ गया। बटलर ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक बनाया, जो इंग्लैंड के लिए मैच विजयी साबित हुआ। बटलर ने मात्र 83 गेंदों पर नाबाद 100 रन की अपनी पारी में छह चौके और चार शानदार छक्के लगाए। उन्होंने इंग्लैंड को छह विकेट पर 189 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और 300 के पार पहुंचाया। 27 वर्षीय बटलर ने कप्तान इयोन मोर्गन (41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन और क्रिस वोक्स (नाबाद 53) के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 113 रन जोड़े। मोर्गन ने 50 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया, जबकि वोक्स ने मात्र 36 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के उड़ाए। आस्ट्रेलिया की ओर से फिंच ने 53 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के, स्मिथ ने 66 गेंदों पर एक चौका, मार्श ने 66 गेंदों पर चार चौके, स्टोनिस ने 43 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के तथा पेन ने 35 गेंदों पर एक चौका लगाया। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट लिए। बटलर अपने शतक के लिए मैन ऑफ दि मैच बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App