अजय को बेस्ट स्टूडेंट का खिताब

नालागढ़ – ब्वायज स्कूल नालागढ़ ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान पवन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल के शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों के मेधावी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे अजय ठाकुर को बेस्ट स्टूडेंट, बेस्ट एजुकेशन टॉपर का खिताब अतुल जरयाल, बेस्ट प्लेयर कार्तिक, बेस्ट एनसीसी कैडेट्स गौरव कंधारी, बेस्ट एनएसएस वालंटियर शिवम मिश्रा, प्रशांत सेलोपाल, विनोद कुमार को प्रदान किया गया, जबकि 26 जनवरी की परेड़ में चयनित होने एनएसएस वालंटियर शिवम मिश्रा को स्कूल प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से स मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल पूनम ठाकुर ने करते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल में चल रही साल भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मंच का संचालक प्रवक्ता योगेश कुमार ने बखूबी ढंग से किया, जबकि इस अवसर पर सुरेंद्र ठाकुर, मंजु बाला, किरण ठाकुर, विजय गौतम, रेणुका शर्मा, सुषमा गुप्ता, सुमन लटावा, सतीश कुमार, दर्शन सिंह, उमेश शर्मा, शंभू राम, बलवीर कौर, विमला शर्मा, विजय शर्मा, रमन राणा, राकेश कुमार, अनिल शर्मा, सुनील, मनिंद्र, रविनंद्र सहित स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह में छात्रों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई और उसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोहा। इस दौरान विद्यार्थियों ने भांगड़ा, गिद्दा, एक गीत, समूह गान, लघुनाटिका, योगासन आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसमें विद्यार्थियों लघुनाटिकाओं के माध्यम से भी समाज में फैली कुरीतियों पर कटाक्ष किया।