अढ़ाई साल के उच्चतम स्तर से फिसला रुपया

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में आई तेजी के कारण बुधवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया अढ़ाई साल के उच्चतम स्तर से पांच पैसे फिसलकर 63.53 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। चार कारोबारी दिवसों के बाद भारतीय मुद्रा टूटी है। चार दिन में यह 67 पैसे चढ़ी थी। मंगलवार को 19 पैसे की मजबूती के साथ 63.48 रुपए प्रति डालर के अढ़ाई साल के उच्चतम स्तर पर बंद हुई थी। रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 63.57 रुपए प्रति डालर पर खुला। दिन भर यह सीमित दायरे में रहा। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 63.45 रुपए और निचला स्तर 63.57 रुपए प्रति डालर दर्ज किया गया। अंततः यह गत दिवस के मुकाबले पांच पैसे नीचे 63.53 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।