अढ़ाई साल में पूरा होगा एम्स

By: Jan 5th, 2018 12:01 am

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार बोले, जल्द मिलेंगी सुविधाएं

 शिमला— प्रदेश सरकार बिलासपुर में एम्स के शीघ्र निर्माण को लेकर उत्साहित है और लगभग 30 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। यह बात स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद सरकार ने बुधवार को प्रदेश के बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) के निर्माण के लिए 1351 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस महत्वकांक्षी संस्थान की आधारशिला रख चुके हैं। श्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत देशभर में छह नए एम्स खोले जाने हैं, जिसमें से हिमाचल प्रदेश को भी प्रधानमंत्री ने यह सौगात प्रदान की है, जो निश्चित तौर पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य को एम्स जैसा प्रतिष्ठित संस्थान मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली एम्स की तर्ज पर स्थापित किए जाने वाले 750 बिस्तरों के इस राष्ट्रीय स्तर के संस्थान में आयुष विभाग भी होगा। एमबीबीएस की 100 सीटें तथा बीएससी नर्सिंग की 60 सीटें होंगी। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में लोगों को अति-विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी तथा इसमें ट्रॉमा सेंटर सहित अनेक संकाय में सुपर स्पेशियलिटी सुविधा हासिल होगी। लगभग 1300 बीघा जमीन पर निर्मित होने वाले इस संस्थान में एक विशाल सभागार भी होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालते ही चिकित्सकों के 100 पदों को भरने का निर्णय लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App