अप्रैल में तैयार होगा मिनी सचिवालय

संगड़ाह – उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में निर्माणाधीन 7.07 करोड़ का मिनी सचिवालय भवन संबंधित विभाग व कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार आगामी अप्रैल माह तक तैयार हो जाएगा। उक्त भवन के तैयार होने पर विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों की करीब 74 हजार की आबादी को एक छत के नीचे विभिन्न कार्यालय अथवा सुविधाएं मयस्सर होंगी। एसडीएम कार्यालय व एसडीपीओ कार्यालय संगड़ाह के साथ-साथ जानकारी के मुताबिक उक्त भवन में कस्बे में मौजूद बिना सरकारी भवन वाले अथवा किराए के कमरों में चल रहे उपमंडल स्तर के दर्जन भर कार्यालय स्थानांतरित होंगे। लघु सचिवालय भवन बस अड्डे से नजदीक होने के चलते क्षेत्रवासियों को उपमंडल व ब्लॉक स्तर के विभिन्न कार्यालयों के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। वर्तमान में यहां सभी कार्यालय बिखरे हुए अथवा दूर-दूर होने के चलते क्षेत्रवासियों को अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यों के लिए दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। भवन तैयार होने से आम लोगों के अलावा किराए के मकानों में चल रहे कार्यालयों के कर्मचारियों को भी सुविधा मिलेगी तथा किराए पर हर साल खर्च हो रही लाखों रुपए की सरकारी राशि की भी बचत होगी। गत दो जनवरी, 2017 से शुरू हुए मिनी सचिवालय भवन के निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली यूनिप्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक विपिन मदान उनके साइट इंजीनियर के अनुसार बजट की कमी न होने पर तीन माह में अथवा आगामी मार्च तक उक्त भवन तैयार हो जाएगा।  कंपनी के अनुसार 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा 50 के करीब मजदूरों व मशीनों की मदद से शेष निर्माण कार्य जोरों पर है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी ने कहा कि मिनी सचिवालय भवन का निर्माण कर रहे ठेकेदार अथवा कंपनी को दो करोड़ का भुगतान किया जा चुका है तथा मार्च में उक्त भवन के लिए से शेष बजट अथवा एनओसी विभाग को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय भवन विभाग अथवा सरकार द्वारा तय अवधि के भीतर तैयार करवाया जाएगा।