अब ‘बंद’ होंगे ऊना के फाटक

By: Jan 9th, 2018 12:15 am

रेलवे बोर्ड ने तेज की कवायद, नए ट्रैक का काम जोरों पर

ऊना – ऊना रेलवे ट्रैक पर जल्द ही फाटक (गेट) खत्म होंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। पंजाब के नंगल के अलावा अन्य फाटकों पर नए रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। रेलवे की ओर से कार्य पूरा करने के लिए करीब एक साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका लाभ न केवल रेल में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा, बल्कि फाटक लगने के दौरान लगने वाले जाम की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। ऊना रेलवे फाटक की बात करें तो करीब दस से 12 फाटक पड़ते हैं। रेल आने के समय एक के बाद एक फाटक बंद कर दिया जाता है, जिससे लोगों को फाटक क्रॉस करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन करीब एक साल तक लोगों को इस समस्या से स्थायी छुटकारा मिल जाएगा। जहां रेलवे के फाटक स्थापित हैं, यदि वहां आवश्यकता होगी, तो फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा। ऊना रेलवे के तहत मैहतपुर, अजोली मोड़, ऊना सहित अन्य फाटक पड़ते हैं, जिसके चलते यहां लोगों को समस्या झेलनी पड़ती है, लेकिन जल्द ही ऊना रेलवे की ओर से इस समस्या का समाधान किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई तकनीक से रेलवे का नया ट्रैक बिछाने के लिए पहले की अपेक्षा कम समय लगता है, जिसके चलते इन फाटकों पर नए ट्रैक बनाए जाएंगे। ऊना रेलवे के तहत फाटक लगने पर जब लोग पहुंचते हैं, तो उन्हें समस्या झेलनी पड़ती है। लंबे समय तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो लोग जान जोखिम में डालकर भी फाटक क्रॉस करते हैं। इसमें न केवल राहगीर होते हैं, बल्कि दोपहिया वाहन चालक भी फाटक क्रॉस करते हैं। जब ट्रेन गुजर जाने के बाद फाटक खुलता है, तो हर वाहन चालक जल्दबाजी में रहता है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन जल्द ही इन समस्याओं से लोगों को छुटकारा मिलने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App