अब होगी शिक्षकों की बदली

By: Jan 29th, 2018 12:10 am

अरसे से एक ही जगह डटे टीचर्स का डाटा तैयार विभाग शिक्षा सचिव को जल्द सौंपेगा रिपोर्ट

शिमला— लंबे समय से एक ही स्कूल में डटे शिक्षकों पर जल्द गाज गिरने वाली है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, मुख्य अध्यापकों व प्रधानाचार्यों का डाटा तैयार कर लिया है। यह रिपोर्ट फाइनल हो गई है व एक-दो दिनों में शिक्षा सचिव को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। साफ है कि अरसे से एक ही जगह पर डटे शिक्षकों को अब शिक्षा विभाग ने दूसरे स्कूलों में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने भी शिक्षा विभाग को निर्देश जारी कर ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी थी, जो पिछले कई वर्षों से एक ही स्टेशन पर सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रारंभिक व उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है। जानकारी के अनुसार विभाग के पास जिला कार्यालयों से भी इस संबंध में सूचनाएं आ चुकी हैं, वहीं शिक्षा विभाग ने भी शिक्षकों व प्रधानाचार्य की रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। इसके अनुसार सैकड़ों ऐसे शिक्षक हैं, जो पिछले पांच-छह वर्षों से राजधानी सहित जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों के स्कूलों में ही सेवाएं दे रहे हैं या स्टे तोड़ने को लेकर नजदीक के स्कूलों में ही अपनी पोस्टिंग करवा लेते थे। इन शिक्षकों पर भी विभाग शिंकजा कसेगा। तीन साल का दुर्गम क्षेत्रों में सेवाकाल का प्रावधान होने के बावजूद सैकड़ों शिक्षकों ने एक बार भी दूरदराज के क्षेत्रों में सेवाएं नहीं दी हैं। शिक्षक जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों व नजदीक के स्कूलों में  ही डटे रहते हैं। हालांकि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2016 में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का युक्तिकरण किया था, लेकिन इस दौरान भी ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर किए गए शिक्षकों ने अपनी एडजस्टमेंट शहरों के आसपास के स्कूलों में करवा दी थी। अब भाजपा सरकार ने भी इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App