अमन ने जीते तीन हजार रुपए

हमीरपुर — पुलिस विभाग हमीरपुर ने सोमवार को स्कूली छात्रों के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया। इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नशे के दुष्प्रभावों को लेकर छह किलोमीटर मैराथन आयोजित हुई। पहले पांच स्थान हासिल करने वाले लड़कों व लड़कियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैराथन का आयोजन बाइपास मट्टण सिद्ध से किया गया। मैराथन में पुलिस अधीक्षक हमरपुर रमन कुमार, एडिशनल एसपी राजेश कुमार तथा डीएसपी रेणु शर्मा भी शामिल रहीं।  पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार ने बताया कि युवाओं में नशाखोरी बढ़ती जा रही है। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि मैराथन में पहले पांच नंबरों पर रहे लड़के व लड़कियों को सम्मानित किया गया। लड़कों में प्रथम रहे अमन को तीन हजार, द्वितीय गोविंद सिंह को दो हजार, तृतीय विकास को एक हजार, चौथे स्थान पर रहे विकास को 500 तथा पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले राजीव को 400 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं लड़कियों में प्रथम स्थान पर रही शिवानी को तीन हजार, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली रिचा को दो हजार, तृतीय स्थान पर रही राखी को एक हजार, चौथे स्थान पाने वाली दीक्षा को 500 व पांचवें स्थान पर रहीं शिवानी को 400 रुपए की इनामी राशि दी गई।