अवैध कब्जों की मुहिम बिलासपुर में फ्लॉप

बिलासपुर – सरकारी रास्तों पर अवैध ढंग से कब्जा जमाने वाले कई दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा मुहिमके तहत की गई कार्रवाई का जरा भी असर नहीं है। शहर में फिर पहले वाले हालात हो गए हैं और दुकानदारों ने अपनी दुकानदारी सड़कों पर ही सजा दी है, जबकि रेहड़ी-फड़ी वालों ने भी सड़क किनारे कब्जा जमा लिया है। ऐसे हालात में नगर परिषद प्रशासन की अवैध कब्जे हटाओ मुहिम सफल होती नहीं दिख रही। बिलासपुर शहर में सड़कों के किनारे किए गए अवैध कब्जों का संज्ञान लेते हुए नगर परिषद बिलासपुर ने शुक्रवार को ही मुहिम शुरू की थी। हालांकि कार्रवाई के डर से ज्यादातर दुकानदारों ने सड़कों के किनारे रखा सामान खुद ही उठा लिया था। वहीं, रेहड़ी-फड़ी भी समेट ली गई थीं, लेकिन कई दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ीधारकों पर नगर परिषद की इस कार्रवाई का असर ज्यादा समय तक नहीं रह पाया। नगर परिषद कर्मचारियों के जाने के कुछ ही देर बाद कई दुकानदारों ने सड़कों के किनारे दुकानदारी दोबारा सजा दी थी। शनिवार को भी कई दुकानों का सामान सड़कों पर रखा हुआ नजर आया। इसके चलते अतिक्रमण के खिलाफ  नगर परिषद की तथाकथित सख्ती की पोल खुल रही है। शहर में सड़कों के किनारे रेहड़ी-फड़ी लगाकर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ  नगर परिषद की कार्रवाई का कुछ दुकानदारों पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। नगर परिषद द्वारा दी गई चेतावनी को दरकिनार करते हुए शनिवार को भी कई दुकानदारों ने पहले की तरह अपनी दुकानदारी सड़कों पर ही सजा दी। बिलासपुर शहर में सड़कों के किनारे अतिक्रमण करके बड़े पैमाने पर रेहड़ी-फड़ी लगाई जा रही हैं। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़कों तक बढ़ा ली हैं, लेकिन उससे आगे सड़कों पर भी सामग्री रखी जा रही है। यहां तक कि निकासी नालियां और राहगीरों की सुविधा के लिए बनाए गए फुटपाथ भी अतिक्रमण से अछूते नहीं रह पाए हैं। इसकी वजह से भीड़भाड़ के लिहाज से व्यस्त बाजारों की सड़कों पर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। वहीं, नेशनल हाई-वे के किनारे की रेहड़ी-फड़ी पर फल सब्जी आदि खरीदने के लिए खड़े लोगों के वाहनों की चपेट में आने का खतरा भी बना रहता है। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केआर ठाकुर ने बताया कि शहर में सड़कों के किनारे अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण से बाज न आने वालों को अब चेतावनी देने के बजाय सीधे उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।