अवैध सामग्री ले जाते धरा ट्रैक्टर

दियोटसिद्ध— पुलिस ने रैली जजरी खड्ड से खनन की सामग्री ले जाते एक ट्रैक्टर का चालान किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सड़क पर नाका लगा दिया। खनन की सामग्री ले जाने संबंधी कोई भी दस्तावेज ट्रैक्टर चालक नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने मौके पर ही इसे 5100 रुपए जुर्माना डाला है। रुपए न होने के चलते पुलिस ने कुछ समय के लिए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने रुपए देकर वाहन को छुड़ाया है। साथ ही पुलिस ने गुरुवार को यातायात अधिनियम के तहत 50 चालान किए हैं। चालान काटकर 8100 रुपए जुर्माना वूसला गया है। जाहिर है कि खड्डों से अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसी के चलते पुलिस ने इन लोगों पर नजर बनाई हुई है। इसी कड़ी में उपमंडल बड़सर के तहत रैली जजरी के समीप एक ट्रैक्टर को अवैध खनन सामग्री ले जाते पकड़ा गया। पुलिस को देखकर चालक ने ट्रैक्टर को भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। जब खनन सामग्री के संदर्भ में दस्तावेज मांगे गए तो चालक कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने 5100 रुपए जुर्माना वसूल किया है। एएसआई दियोटसिद्ध चौकी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने अवैध खनन पर एक ट्रैक्टर मालिक से 5100 रुपए जुर्माना वसूला है। यातायात अधिनियम के तहत 50 चालान काटकर 8100 रुपए वसूले गए हैं।