आंगनबाड़ी केंद्र बजवाल धलेड़ा में बताइर्ं स्कीमें

हमीरपुर— आंगनबाड़ी केंद्र बजवाल व धलेड़ा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारित विभाग के सौजन्य से आंगनबाड़ी शिक्षा एवं संप्रेषण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत उन सभी गर्भवती महिलाओं को जो स्वयं सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं हैं व ऐसी अर्ध सरकारी सेवा में न हो, जहां पर मातृत्व अवकाश का लाभ प्राप्त होता हो। स्कीम के तहत छह हजार की राशि मिलती है। इस अवसर पर विभाग की शेष स्कीमों बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बाल-बालिका सुरक्षा योजना के तहत भी लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों से अपील की गई। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजने की अपील की।