आंचल ठाकुर की स्पीच लाजवाब

धर्मपुर— युवा विकास मंच धर्मपुर के स्थापना दिवस व राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत युवा एवं खेल विभाग मंडी के सौजन्य से ज्ञान धारा पब्लिक स्कूल मढ़ी में चित्रकला, भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के मुख्याध्यापक विनय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि को युवा विकास मंच के अध्यक्ष जोगिंद्र धलारिया ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में आंचल ठाकुर प्रथम, हर्षित ठाकुर द्वितीय, पेंटिंग में  पल्लवी प्रथम व  राहुल द्वितीय और निबंध लेखन में मनीषा ठाकुर प्रथम व  साहिल कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंत में  प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा विकास मंच के अध्यक्ष जोगिंद्र धलारिया, कोषाध्यक्ष रवि मंडयाल ने बच्चों को राष्ट्रीय युवा सप्ताह और युवा विकास मंच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर युवा स्वयंसेवी सन्नी ठाकुर, राकेश कुमार, किरणा देवी, संगीता देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।