आईजीएमसी से बाहर रख दिया लाचार बेसहारा मरीज

शिमला – कहते हैं कि लाचार होने पर जब अपने ही अपनों का साथ छोड़ देते हैं तो दूसरे कब तक लाचार व्यक्ति की मदद करेंगे। ऐसा ही एक वाकया शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में सामने आया है। यहां पर एक लाचार व वृद्ध व्यक्ति को ठंड में ठिठुरने के लिए अस्पताल से बाहर रख दिया है।  उल्लेखनीय है कि आईजीएमसी में यह वृद्ध व्यक्ति कई महीनों से बीमार है। जानकारी के अनुसार इनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीें है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में पड़े इस बेसहारा मरीज का कोई भी अपना नहीं है। जहां आईजीएमसी प्रशासन बेसहारा मरीज की सेवा करते-करते हार मान चुके हैं तो वहीं सभी ने इनसे मुंह मोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार वृद्धाश्रम वालों ने भी आश्रम में रखने के लिए मना कर दिया है। उधर, अस्पताल प्रशासन भी यह तर्क दे रहा है कि वे कई महीनों से इस मरीज की सेवा कर रहे हैं। उनका कहना  है कि यह मरीज अस्पताल के वार्ड में गंदगी डालता है, जिस वजह से दूसरे मरीज परेशान होते हैं।  बेसहारा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहने के पुलिस प्रशासन के दावे भी खोखले ही नजर आ रहे हैं।और हालात का मारा यह मरीज अब अस्पताल के बाहर ठंडी रातें काटने को मजबूर हो गया है

ठंड में कैसे रहेगा

अस्पताल के बाहर रखा गया यह मरीज राजधानी शिमला की कड़ाके की ठंड का कैसे सामना करेगा, यह बड़ी बात है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मरीज चलने-फिरने में भी असमर्थ है। जहां इसे रख दें, वहीं पर यह मरीज रहने को मजबूर है।