आईपीएल में तीन हिमाचली क्रिकेटर

By: Jan 29th, 2018 12:06 am

तीन टीमों ने प्रशांत चोपड़ा, बिपुल शर्मा, मयंक डागर पर खेला दांव, 20-20 लाख में बिके तीनों खिलाड़ी

शिमला— पैसों से भरी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए इस बार तीन हिमाचली क्रिकेटरों पर दांव खेला गया है। सोलन से विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है। उनके साथ ही हिमाचल के लिए रणजी खेलने वाले पंजाब के बिपुल शर्मा को हैदराबाद की टीम ने 20 लाख में और दिल्ली के मयंक डागर को किंग्स इलेवन पंजाब ने इतनी ही राशि में अपने पक्ष में किया है। हैरानी वाली बात यह रही कि हिमाचल प्रदेश से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऋषि धवन को आईपीएल सीजन 11 के लिए कोई खरीददार नहीं मिल पाया है, जिसके चलते उन्हें इस आईपीएल सीजन से बाहर रहना पड़ेगा। गौर हो कि आईपीएल सीजन-11 की नीलामी में हिमाचल प्रदेश से 10 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से केवल तीन खिलाडि़यों को आईपीएल में खेलने का अवसर मिलेगा। हिमाचल के रणजी खिलाड़ी बिपुल शर्मा का आईपीएल में दूसरी बार चयन हुआ है। आईपीएल सीजन-10 में भी वह खेल चुके हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि आईपीएल सीजन-11 के लिए हिमाचल के तीन खिलाडि़यों का चयन होना गौरव की बात है। इससे अन्य खिलाडि़यों का भी मनोबल बढ़ेगा और वे इस खेल के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित होंगे।

नीलामी में थे हिमाचल के 10 खिलाड़ी

आईपीएल-2018 के लिए हिमाचल के जिन दस खिलाडि़यों का नीलामी में नाम था, उनमें ऋषि धवन, सुमित, पंकज जसवाल, अंकुश बैंस, पारस डोगरा, प्रशांत चोपड़ा, मयंक डागर, निखिल गांगटा, बिपुल शर्मा, गुरविंद्र सिंह शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App