आईवी हास्पिटल मोहाली में प्रसवपूर्व कार्यशाला

 चंडीगढ़- आईवी हास्पिटल मोहाली में जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे 30 से अधिक जोड़ों ने प्रसवपूर्व कार्यशाला में हिस्सा लिया और इस संबंध में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला के दौरान, डा. रिम्मी सिंगला द्वारा मातृत्व की खुशी पर विशेष सेशन, विभिन्न क्विज, और त्वचा विश्लेषण पर सेशन आयोजित किए गए। डा. सिंगला ने उच्च जोखिम गर्भधारण के लिए विभिन्न जोखिम पैदा करने वाले कारकों और इनके समाधान के लिए जीवनशैली में जरूरी बदलावों के बारे में उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और उनके पतियों को तनाव दूर करने के लिए व्यायाम करने और संगीत सुनने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में हमारे अध्ययन में सामने आया है कि संगीत और मनोवैज्ञानिक कारक मातृत्व के सफर में काफी अच्छी भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला में अभिभावकों को ना सिर्फ बच्चे के जन्म तक गर्भावस्था की पूरी प्रक्रिया को समझाने पर केंद्रित थी, जिसमें उन्हें बताया कि कैसे वे शारीरिक तौर भावनात्मक तौर पर भी इसका सामन करना के लिए तैयार रहें, इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के बाद भी स्वस्थ रहने पर भी जोर दिया गया।