आज धुंध, 29 से बारिश-बर्फबारी

मैदानों-मध्य पर्वतीय इलाकों में 31 तक शुष्क रहेगा मौसम

शिमला— प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो जगह शुक्रवार को धुंध घिरी रहेगी। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो जगह धुंध की चेतावनी जारी की है। विभाग ने राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 29-30 जनवरी को एक-दो जगह फिर बारिश-बर्फबारी की उम्मीदें जताई हैं, जबकि मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 31 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में गुरुवार को भी मौसम शुष्क बना रहा। धूप से अधिकतम तापमान में पहले के मुकाबले उछाल आंका गया है। अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि न्यूनतम तापमान में भी पहले के मुकाबले बढ़ोतरी आंकी गई है, मगर अभी भी राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कल्पा, केलांग, मनाली और कुफरी का न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस में चल रहा है। शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, सोलन और डलहौजी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री से नीचे चल रहा है, जिसके चलते राज्य के उक्त क्षेत्रों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुरुवार को शिमला में अधिकतम तापमान 11.8, सुंदरनगर में 18.3, भुंतर में 18.5, कल्पा में 9.4, धर्मशाला में 13.6, ऊना में 20.2, नाहन में 17.2, सोलन में 16.5, कांगड़ा में 18.5, बिलासपुर में 18.4, हमीरपुर में 18.8 और चंबा में 17.3 डिग्री रिकार्ड किया गया, जिसमें पहले के मुकाबले एक से तीन डिग्री की बढ़ोतरी आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।