आज बारिश-बर्फबारी के आसार, कल से मौसम साफ

शिमला— प्रदेश के ऊंचे इलाकों में गुरुवार को हल्की बर्फबारी हो सकती है, तो  निचले इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पांच जनवरी से सात जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा। बुधवार को  केलांग में माइनस 10.6 डिग्री व सबसे अधिक तापमान बरठीं में 24.2 डिगी दर्ज किया गया।  इसके अलावा शिमला का न्यूनतम तापमान 3.3, सुंदरनगर 0.8, भुंतर 0.0, कल्पा माइनस 3.6, धर्मशाला 5.8, ऊना 3.2, नाहन 6.1, केलांग -10.6, पालमपुर 3.0, सोलन 1.0, मनाली -2.4, कांगड़ा 4.3, मंडी 6.4, बिलासपुर 4.3, हमीरपुर 6.6,  चंबा 2.6, डलहौजी में 3.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।   शिमला का अधिकतम तापमान 13.3, सुंदरनगर 20.7, भुंतर 19.0, कल्पा 08.0, धर्मशाला 14 .8, ऊना 21.5, नाहन 18.0, सोलन 18.8, कांगड़ा 19.8, बिलासपुर 16.8, हमीरपुर 20.3, चंबा 18.2, डलहौजी में अधिकतम तापमान 06.9 डिग्री दर्ज किया गया।