आनी में ‘मेरा देश मेरी जान…’

आनी — उपमंडल मुख्यालय आनी में 69वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम आनी पंकज शर्मा ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने इस मौके पर अपने संदेश में लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां पर जनता द्वारा चुनाव प्रक्रिया से प्रतिनिधि चुनने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि भारत देश की आजादी और इसकी रक्षा में अनेक वीरों और विरांगनाओं ने अपना बलिदान दिया है। इस मौके पर स्कूली बच्चों, सांस्कृतिक दलों, महिला मंडलों तथा अन्य लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसमें डांस कुल्लू डांस की वंशिका कश्यप ने ‘मेरा देश मेरी जान से प्यारा……’ गीत पर डांस किया। आनी कन्या जमा दो विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, डिग्री कालेज तथा लारेंस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी गीत-संगीत व भाषण के माध्यम से देश प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को मुख्यातिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में आनी के बीएमओ डा. रणजीत ठाकुर, स्वच्छता में आदरू राम, कुंभी कटोच तथा रक्तदान में चमन शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि एसडीएम पंकज शर्मा के साथ डीएसपी रोहित मृगपुरी, तहसीलदार देवेंद्र नेगी, नायब तहसीलदार बीरवल, बीएमओ डा. रणजीत, बरिष्ठ नेता गंगाराम चंदेल, सदर पंचायत के प्रधान गंगाराम चंदेल, समिति सदस्य गोयला आजाद, हितेश कायथ, समाजसेविका शारदा देवी, एलएसईओ अरूणा महंत, प्रोफेसर एलडी ठाकुर, पर्यवेक्षक जितेंद्रा आनंद, पंच सीमा शर्मा, जेई चौधरी, एसएमएस डीआर ठाकुर, अधीक्षक प्रताप ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य राधेकृष्ण शर्मा तथा कंवर चौहान सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।