आनी-सराज में 25 कमरे स्वाह, सात परिवार बेघर

By: Jan 12th, 2018 12:20 am

देवठी के धार में तीन परिवारों पर बरपा कहर

कांढ़ी कलवाड़ा में चार परिवारों से छिनी छत

आनी, थुनाग— जिला कुल्लू व मंडी के सराज में आग ने सात परिवारों को बेघर कर दिया है, जबकि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पहले मामले में  दूरदराज क्षेत्र आनी की देवठी पंचायत के धार गांव में गुरूवार सुबह करीब 10 बजे दो मकानों में आग लग गई। इससे 20 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। आगजनी में दो मंजिला मकान के आठ कमरे और साथ लगते एक   मकान के दो कमरे और एक रसोईघर सहित मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में गंगा राम, रोशन लाल और पूने राम आदि तीन भाइयों का परिवार सर्द रातों में बेघर हो गया है। परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। पंचायत प्रधान निशा ठाकुर ने बताया कि आगजनी के वक्त सभी लोग खेतों में  थे।  घरों से उठते धुएं से लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद खेतों में रखे कचरों में आग लगाई गई होगी, लेकिन जब तक आग का पता चला तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। यह मकान काष्ठकुणी शैली का बना हुआ था। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। हालांकि आनी से दमकमल वाहन बुलाया, लेकिन सड़क के गांव से करीब 600 मीटर से ज्यादा दूर होने के चलते दमकल विभाग के कर्मचारी भी कुछ न कर सके । वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदर आनी  डीएस नेगी सहित हलका पटवारी उत्तम चंद  और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। डीएस नेगी, तहसीलदार आनी ने बताया कि आगजनी में बेघर हुए तीन परिवारों को फौरी राहत दे दी गई है। वहीं, प्रशासन अग्निपीडि़तों की हर संभव सहायता करेगा दूसरे मामला सराज विधानसभा का है।  पंचायत थाना के गांव कांढ़ी कलवाड़ा में एक रिहायशी मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। इससे चार परिवार बेघर हो गए  हैं। लकड़ी से बने इस रिहायशी मकान में 15 कमरे थे, जिसमें चार परिवार रहते थे । आग लगते समय परिवार के सदस्य घर में नही थे। स्थानीय पंचायत के लोगों ने बड़ी मशक्त के बाद आग पर नियंत्रण पाया लिया और साथ ही साथ पूरे गांव को आग की चपेट में आने से बचाया । प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय पंचायत के उपप्रधान डहल दास ने बताया कि आग इतनी भंयकर थी आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल था, लेकिन ग्रामीणों ने बड़ी मशक्त के बाद  काबू पा लिया।  पूर्व वार्ड मेंबर वेद पुत्र कालु राम, जवना देवी पत्नी कांशी राम, देवी राम पुत्र कालू राम व हेत राम पुत्र संगत राम परिवार इस रिहायशी मकान में रहते थे।  हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।  एसडीएम जंजैहली अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवार वालों को फौरी राहत दस दस हजार रुपए दिए गए है, साथ में प्रभावित परिवारों को एक सप्ताह का राशन व कंबल और तिरपालें भी दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App