आपदा से निपटने को हर चीज रखो तैयार

हमीरपुर — जिला में आठ फरवरी को आपदा प्रबंधन को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने हमीरपुर जिला के आपदा प्रबंधन प्लान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग को किसी भी प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए समय पर आपदा प्लान तैयार कर उसके प्रबंधन के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त गृह सुरक्षा विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में टैंटस, कटर, रस्सियां , सीढि़यां, कंबल, रेस्क्यू उपकरण तथा अन्य आपदा प्रबंधन से संबंधित वांछित सामग्री हर वक्त तैयार होनी चाहिए। अग्निशमन विभाग के पास  पर्याप्त संख्या में दमकल वाहन तथा फायर हाईड्रेंटस आपरेटर तथा पूरी टीम सहित उपलब्ध होने चाहिए तथा ये सभी उपकरण सही हालत में होने चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग  के पास पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का भंडारण, स्ट्रेचर, व्हील चेयर, बेडस, बेड शीटस, आपातकालीन सेवाओं का सामान  तथा चिकित्सक  तथा अन्य सहायक स्टाफ होना चाहिए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति  से बेहतर ढंग से निपटा जा सके। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के पास पर्याप्त संख्या में टिप्पर, जेसीबी चालक सहित तथा सड़क से मलवा हटाने तथा सड़क को तुरंत साफ करने वाले उपकरण हर समय तैयार होने चाहिए। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त संख्या में पेयजल टैंकरों की व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात तथा  दुर्घनाग्रस्त क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग में बेहतर समन्वय स्थापित कर तमाम तरह के प्रबंध सुनिश्चित बनाने होंगे। जिला में पांच  दुर्घटना की दृष्टि से संवेदशील स्थलों पर पुलिस विभाग को वायरलैस कम्युनिकेशन सेट स्थापित करने होंगे तथा एसपी को डीएसपी (वायरलैस) से लगातार समन्वय स्थापित करने के साथ नेहरू युवा केंद्र को भी पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवियों को तैयार रखना होगा ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से प्रभावशाली प्रबंधन व समन्वय के साथ बेहतर ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को आपदा प्रबंधन से संबंधित टेलीफोन निर्देशिका बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रतन गौतम, एसडीएम अरिंदम चौधरी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अध्ेिकारी भी उपस्थित रहे।