आवाज में है जान, तो ‘दिव्य हिमाचल’ देगा पहचान

By: Jan 2nd, 2018 12:10 am

शिमला — सिंगिंग में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा इस वर्ष भी हिमाचल की आवाज स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। हिल्स क्वीन में इस सिंगिंग स्पर्धा के लिए मंगलवार को कालीबाड़ी  सभागार में ऑडिशन होंगे। शिमला में इस मेगा इवेंट के लिए ऑडिशन सुबह 11 बजे के करीब आरंभ होंगे। ऑडिशन के पहले उक्त स्थल पर ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद ही निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों की सिंगिंग स्किल को परखा जाएगा। शिमला में हिमाचल की आवाज को नववर्ष की शुरुआत में होने जा रहे ऑडिशन को लेकर युवाओं में खासा के्रज दिख रहा है। हिमाचल की आवाज सीजन-2018 के लिए ऑडिशन की तिथियां निर्धारित होते ही शिमला में गायकी का शौक रखने वाले युवाओं ने तैयारियां आरंभ कर दी थीं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिमला के युवा ऑडिशन के लिए के्रजी दिख रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल  ’मीडिया गु्रप के उक्त मंच के जरिए प्रदेश के कई युवा बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं। इस मंच से निकलकर कई युवा बड़े स्तर के सिंगिंग इवेंट , सीरियल तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में उक्त मंच के जरिए सिगिंग क्षेत्रों में ऊंचाइयां छूने के लिए युवा वर्ग के्रजी दिख रहा है। खासतौर पर वे युवा उत्साहित हैं जो किन्हीं कारणों के चलते बीते वर्ष हिमाचल की आवाज के लिए हुए ऑडिशन में भाग नहीं ले सके थे और प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर हुए ऑडिशन स्थलों में ऑडिशन नहीं दे पाए थे। दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप द्वारा करवाए जा रहे इस मेगा इवेंट से संबंधित हर जानकारी सोशल साइट व फेसबुक पर उपलब्ध हैं। इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए शिमला ब्यूरो से दूरभाष नंबर 0177-3052100, 9318049202 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App