इंडस्ट्रियल एरिया पर स्टेटस रिपोर्ट

उद्योग विभाग प्रदेश सरकार को भेजेगा मामला

शिमला – प्रदेश के दो नए इंडस्ट्रियल एरिया के निर्माण को लेकर सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। उद्योग विभाग यह रिपोर्ट एसआईडीसी से लेकर सरकार को भेजेगा, जिसमें बताया जाएगा कि वहां पर कितना काम हो चुका है और अब क्या करना शेष है। बताया जा रहा है कि पंडोगा और कंदरोड़ी दोनों इंडस्ट्रियल एरिया में अब बिजली से जुड़े कार्य शेष रह गए हैं, जिसके लिए बिजली बोर्ड को गति बढ़ाने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड के अधिकारियों से पूछा गया है कि दोनों जगहों पर काम कब तक पूरा कर दिया जाएगा, क्योंकि ये दोनों एरिया अब उद्योग विभाग को हैंडओवर किए जाने हैं। सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इनका काम सिरे चढ़े, इसके बाद यहां पर निवेश रिझाने को प्रयास किए जाएंगे। बताया जाता है कि इन दोनों इंडस्ट्रियल एरिया को बसाने की दृष्टि से औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ उद्योग मंत्री ने चर्चा की है। प्रदेश में पहले से मौजूद उद्योगपति पंडोगा और कंदरौड़ी में निवेश के इच्छुक हैं। एक तरफ इन दोनों को बसाने की योजना है, तो दूसरी ओर ड्रग पार्क के गठन की भी योजना है, जिसे लेकर 18 जनवरी को अधिकारियों की बैठक होने जा रही है। ड्रग पार्क के मामले पर पहले ही फार्मा कंपनियों के साथ चर्चा हो चुकी है, जिस पर पूर्व सरकार में ही फैसला भी ले लिया गया था। अब 18 जनवरी को बैठक में आगे की रणनीति फार्मा कंपनियों व अधिकारियों के बीच तय होगी।

दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री जयराम

सरकार ने नए इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, ताकि सूरत-ए-हाल का पता चल सके। इनके उद्योग विभाग के अधीन होने के साथ ही नई सरकार नए सिरे से प्रयास भी शुरू करेगी। जल्द ही मुख्यमंत्री भी दिल्ली जाकर विभिन्न मंत्रालयों से मिलेंगे, वहीं केंद्रीय योजनाओं को लेकर यहां के विभागीय मंत्रियों ने भी दिल्ली के दौरे करने हैं। इनमें उद्योग लाने का मुद्दा प्रमुख रहेगा, जिसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही कहा है कि विशेष औद्योगिक पैकेज को लाने का प्रयास किया जाएगा।