उपनिदेशक से छीनी शक्तियां

शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी सिरमौर पर कार्रवाई

नाहन— जिला सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों पर अनुशासन का डंडा चलाने वाले उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर दलीप सिंह नेगी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। सचिव शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर की तमाम डीडीओ पावर वापस लेकर उपनिदेशक उच्च शिक्षा को दे दी हैं। शिक्षा विभाग के इस निर्णय से जिला सिरमौर ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर में शिक्षा विभाग में हलचल है। गौर हो कि गत दिनों जहां उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर दलीप सिंह नेगी ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के चलते निलंबित कर दिया था, वहीं सात जेबीटी शिक्षकों का वेतन भी रोक दिया था। इससे पूर्व उन्होंने कई प्रारंभिक पाठशालाओं में छापामारी कर संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस व अनुशासनहीनता पर कार्रवाई अमल में लाई थी। इस मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपनिदेशक के निर्णय पर सवाल उठाते हुए उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रदेश भर में धरने की धमकी दी थी, जिसके पश्चात उपायुक्त सिरमौर की मध्यस्थता से उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर दलीप नेगी ने जहां निलंबित जेबीटी शिक्षक व नेता सुखदर्शन ठाकुर का निलंबन बहाल कर दिया था तथा सात जेबीटी शिक्षकों के रोके गए वेतन को भी जारी करने का निर्णय दो दिन पूर्व ही लिया गया था। ऐसे में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश भर में दी गई प्रदर्शन व धरने की धमकी के चलते शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। उधर, अतिरिक्त सचिव उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा 24 जनवरी को जारी अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर के कार्यभार का जिम्मा दिए जाने की बात आगामी आदेश तक कही गई है। इस अधिसूचना में इस बात की सूचना नहीं है कि क्या उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर दलीप सिंह नेगी बतौर उपनिदेशक कार्य करते रहेंगे या वह ओएसडी के पद पर कार्यरत रहेंगे।