ऊर्जा मंत्री ने नवाजे किक बॉक्सर

भुंतर— जिला कुल्लू की मार्शल आर्ट प्रतिभाओं को निखारने वाली अकादमी ऑफ  मार्शल आर्ट समिति और उसके खिलाडि़यों को प्रदेश सरकार ने नवाजा है। 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अकादमी के कोच रणबीर ठाकुर और 19 खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने बच्चों को नवाजा। यह सम्मान खिलाडि़यों को दिल्ली में हाल ही में समाप्त हुई राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए 28 पदक जीतने के चलते दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 से ज्यादा पदक देश और प्रदेश के लिए जीतने वाली जिला की अकेली संस्था यह अकादमी बनी है। अकादमी के खिलाडि़यों ने 288 राष्ट्रीय व 13 अंतरराष्ट्रीय पदकों सहित 301 पदक प्रदेश व देश के नाम करवाए हैं। अकादमी के कोच रणबीर ठाकुर ने बताया कि साल 2004 के बाद विभिन्न स्तर पर अकादमी के खिलाडि़यों ने 2500 से अधिक पदक जीते और इस उपलब्धि को हासिल करने वाली एकमात्र खेल अकादमी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचली टीम को 44 पदक हासिल हुए, जिसमें अकादमी ऑफ  मार्शल आर्ट समिति भुंतर के किक-बॉक्सरों ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने टीम को 28 पदक दिलाए। कुल्लू की नैंसी शर्मा व सिमोन ने एक-एक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि उर्वशी ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, श्रेया ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, तनिशा व युशिका सूद ने एक-एक गोल्ड, मंजू देवी, आंचल पठानिया, सुकृति व दीक्षा ने एक-एक गोल्ड व एक-एक कांस्य मेडल जीते, जबकि गीता देवी व वर्षा को सिल्वर व कांस्य मेडल मिले। इसके अलावा पर्व पठानिया ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छठा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अभय गुलेरिया ने गोल्ड व क्षितिज वर्मा ने एक गोल्ड व एक कांस्य मेडल जीता, जबकि पुष्कर व प्रमोद ने कांस्य मेडल जीते। प्रबल व काव्यांश ने कांस्य मेडल जीते। ऊर्जा मंत्री ने अकादमी और इसके खिलाडि़यों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि इनके कारण प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। इस मौके पर कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।