एचपीयू में 192 दिन का रहेगा शैक्षणिक सत्र

By: Jan 18th, 2018 12:15 am

2018-19 के लिए एनुअल शेड्यूल, 10 जुलाई से शुरू होंगी पहले सेमेस्टर की कक्षाएं

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 का शैक्षणिक सत्र कुल 192 दिन का रहेगा। एचपीयू ने नए सत्र के लिए जो वार्षिक शेड्यूल तैयार किया है, उसके आधार पर पहले सेमेस्टर की कक्षाएं विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त कर 10 जुलाई से शुरू कर दी जाएंगी। सभी विभागों में कक्षाएं इस तय समय के भीतर शुरू हो जाएंगी। एचपीयू में पीजी के अधिकतर कोर्स के लिए छह जुलाई तक काउंसिलिंग और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 10 जुलाई से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी। एचपीयू के तय शेड्यूल के मुताबिक पहले सेमेस्टर में एमएमसी, एमएससी, फिजिक्स/ केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी/ ज्योग्राफी/ गणित सहित एमए फिजिकल एजुकेशन/इंग्लिश/ सोशल वर्क, एएड, पीजीडीएमसी, एलएलबी (थ्री ईयर) कोर्स, एमएबीईएमए हिंदी, ट्रांसलेशन, संस्कृत, म्यूजिक, इकॉनोमिक्स, मनोविज्ञान, राजनीतिक शास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, सोशोलॉजी, इतिहास, विज्युल आर्ट्स (पेंटिंग), योग स्टडीज, रूरल डिवेलपमेंट, एमकॉम कोर्स की कक्षाएं 10 जुलाई से 10 नवंबर यानी 108 दिन तक विवि में चलेंगी। इसके अलावा तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं दो जुलाई से 10 नवंबर (116 दिन) तक लगेंगी। इन सेमेस्टर के अलावा विश्वविद्यालय में दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की कक्षाएं 18 फरवरी, 2019 से 25 मई, 2019 यानी 84 दिन तक विवि में लगेंगी। एचपीयू ने पीजी कोर्सेज के साथ-साथ वार्षिक आधार पर चल रहे कोर्सेज और डिप्लोमा कोर्सेज के साथ ही एमफिल/ एलएलएम/एमटेक के लिए भी कक्षाओं और परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार कर लिया है। शेड्यूल के तहत एमए शारीरिक शिक्षा/एमपीएड/ योगा वार्षिक सिस्टम की कक्षाएं 10 जुलाई से 31 दिसंबर (151 दिन) और फिर 18 फरवरी, 2019 से छह अप्रैल, 2019 (42 दिन), एमफिल/ एलएलएम/ एमटेक की कक्षाएं 26 अक्तूबर से 31 दिसंबर (57 दिन) और डिप्लोमा कोर्सेज में कक्षाएं 18 फरवरी, 2019 से शुरू होंगी। कक्षाओं के साथ ही परीक्षाओं का शेड्यूल भी विवि ने जारी किया है। एचपीयू में पहले/तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरू होंगी। परीक्षाएं 31 दिसंबर यानी पूरे 37 दिन तक विश्वविद्यालय में चलेंगी। दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जून, 2019 से शुरू होकर 30 जून तक विश्वविद्यालय में होंगी।

यह रहेगा छुट्टियों का शेड्यूल

एचपीयू में सत्र 2018-19 में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश का शेड्यूल भी तय कर दिया गया है। एचपीयू में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 से 25 जून, 2019 यानी छह दिन और शीतकालीन अवकाश पहली जनवरी, 2019 से 17 फरवरी, 2019 रहेगा। एचपीयू के  शेड्यूल में नौ से 14 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया (192 दिन कक्षाएं), 77 दिन परीक्षाओं और 54 दिन अवकाश के रहेंगे, जिसमें 19 दिन सरकारी अवकाश रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App