एमसीसी टीम ने जीती क्रिकेट ट्राफी

करसोग    — माहूंनाग में चल रहे जाहरू मेमोरियल टूर्नामेंट  का समापन सोमवार को हो गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमी चंद ने शिरकत की। यह जानकारी टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष टेक सिंह चौहान व सचिव मनोहर वर्मा ने दी। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एमसीसी की टीम ने अपने नाम किया। रनरअप का खिताब तोड़फोड़ इलेवन ने अपने नाम किया। तोड़फोड़ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी टीम को 73 रनों का लक्ष्य दिया। जबाब में एक ओवर शेष रहते एमसीसी माहूंनाग ने यह लक्ष्य पांच विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। मैन ऑफ  दि मैच एमसीसी के दिनेश, मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब एमसीसी के बोधराज ने प्राप्त किया। बेस्ट बालर का खिताब धर्मेंद्र के नाम रहा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 25 टीमों  के 275 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने विजेता टीमों व खिलाडि़यों को ट्राफी व मोमेंटो के साथ एमसीसी को 33000 व उपविजेता टीम को 16000 इनाम राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमी चंद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के प्रति युवाओं में जोश रहता है इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं समय-समय पर हों, जिससे हमारे युवा साथी खेलों के प्रति ज्यादा रूचि दिखा सकें। अमी चंद ने कहा कि युवाओं को हर प्रकार की गतिविधियों के साथ जोड़ने का प्रयास रहेगा। युवाओं को स्वावलंबी बनाने, रोजगार के साथ जोड़ने का लक्ष्य भाजपा सरकार में प्रमुखता से रहेगा। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता डीकम चंद, धर्म सिंह चमन, ठाकुर महेश ठाकुर, प्रताप, पूर्ण चंद ठाकुर, दास डुमेश शर्मा, भगत सिंह, वेद प्रकाश, सैम, लाल चंद आदि मौजूद रहे।