एमसी पार्क में सरकार के खिलाफ नारे

ऊना— केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की समन्वय कमेटी के आह्वान पर सीटू की जिला इकाई ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एमसी पार्क पहुंचे मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसमें औद्योगिक मजदूर निर्माण व मनरेगा के मजदूरों ने एमसी पार्क से लेकर मिनी सचिवालय तक रैली निकाली और जिलाधीश ऊना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी भेजा गया। सीटू नेता कामरेड गुरनाम सिंह ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की समन्वय समिति के आह्वन पर प्रदेशभर में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह आंदोलन किया गया। उन्होंने अपनी मांगे गिनवाते हुए कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगाई जाए। खाद्य वस्तुओं में सट्टे बाजार की नीति बंद हो। बैंक, बीमा, बीएसएनएल, रक्षा, रेलवे, कोयला, बिजली, परिवहन तथा अन्य सरकारी संस्थाओं में एफडीआई तथा निजीकरण बंद हो। यूनियनों का पंजीकरण 45 दिनों के भीतर किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित श्रम कानूनों में बदलावों पर तुरंत रोक लगाई जाए। न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रति माह किया जाए। ईपीएफ, ईएसआई व कर्मचारी पेंशन योजना में किए जा रहे मजदूर विरोधी संशोधनों को निरस्त किया जाए। मिड-डे मील, आशा वर्कर्ज व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। मनरेगा बजट में बढ़ोतरी की जाए। सभी मजदरों को न्यूनतम तीन हजार रुपए मासिक पेंशन लगाई जाए।  इस अवसर पर कामरेड ओम दत्ता, कामरेड सुरेंद्र शर्मा, विजय शर्मा सहित दर्जनों मजदूर कर्मचारी उपस्थित थे।