एसडीपीओ कार्यालय में पसरा सन्नाटा

संगड़ाह – उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत अक्तूबर माह में शुरू हुए एसडीपीओ कार्यालय में अब तक किसी भी कर्मचारी अथवा अधिकारी की नियुक्ति न होने से सन्नाटा छाया हुआ है। सुबह सरकारी टाइम पर हालांकि स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त कार्यालय का ताला खोल दिया जाता है, मगर अधिकारिक तौर पर यहां कोई भी कर्मचारी नियुक्त न होने के चलते बाहर से कुंडली लगी रहती है। प्रदेश सरकार अथवा विभाग द्वारा एसडीपीओ संगड़ाह के लिए हालांकि गत माह नई बोलेरो गाड़ी भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है, मगर यह गाड़ी भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन में खड़ी है। गत 12 अक्तूबर को पूर्व सीपीएस एवं स्थानीय विधायक द्वारा हालांकि उक्त कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया गया था, मगर आज तक कार्यालय केवल पुलिस विभाग की फाइलों में चला हुआ है। उदघाटन समारोह में मौजूद पुलिस अधीक्षक सिरमौर व अन्य अधिकारियों के अनुसार डीएसपी नारकोटिक्स शिमला बलबीर जसवाल का उस दौरान बतौर एसडीपीओ संगड़ाह तबादला हुआ था। उक्त अधिकारी द्वारा ज्वाइनिंग किए जाने व प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के चलते आज तक यहां किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई। इस बारे गत 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री को पत्र भेज चुके एसवीएम, सारा व स्थानीय व्यापार मंडल आदि संगठनों ने प्रदेश की नई सरकार से जल्द संगड़ाह में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी की तैनाती की अपील की, ताकि क्षेत्रवासियों को डीएसपी संबंधी कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नाहन की 61 किलोमीटर की दूरी तय न करनी पड़े। क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा गत विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जहां आधे-अधूरे उक्त कार्यालय के नाम पर स्थानीय कांग्रेस विधायक पर क्षेत्रवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हालांकि एसडीपीओ संगड़ाह के नाम अलग-अलग जगहों से डाक अथवा फाइलें पहुंचती हैं, मगर पौने तीन माह से उन्हें उक्त अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीएसपी मुख्यालय के कार्यालय में भेज दिया जाता है। पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में खुले इस दफ्तर में पुलिस में डीएसपी व कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर जिला के पुलिस अधिकारी साफतौर पर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि मामला ऊपरी स्तर का समझा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर व डीएसपी मुख्यालय आदि अधिकारियों के अनुसार फिलहाल एसडीपीओ संगड़ाह का कार्यभार डीएसपी नाहन देख रहे हैं।