ऐसा भी स्कूल..ब्वायज टायलट ही नहीं

थानाकलां— एक ऐसा स्कूल जहां अभी तक लड़कों के लिए शौचालय नहीं बन पाए हैं। यदि ऐसा सुनने में मिले, तो हर किसी को हैरानी ही होगी, लेकिन प्रदेश में शायद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली ही एक ऐसा स्कूल होगा, जहां अभी तक लड़कों को शौचालय सुविधा तक नहीं मिल पाई है। लड़कों के लिए स्कूल में शौचालय सुविधा नहीं होने के चलते लड़कों को मजबूरी में लड़कियों के ही शौचालय का प्रयोग करना पड़ रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में वर्तमान में 362 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन की ओर से इस बारे में शिक्षा विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, डाईट केंद्र देहलां को भी अवगत करवाया, लेकिन उसके बावजूद स्कूल में यह सुविधा नहीं मिल पाई। स्कूल में केवल लड़कियों के लिए ही शौचालय बने हुए हैं। विभिन्न विभागों को इस बारे जानकारी मिलने के बाद कुछ समय बाद लड़कियों के लिए बने शौचालयों में से ही लड़कों के शौचालय बना दिए गए, जिसके चलते अभी तक भी इस स्कूल के लड़के, लड़कियों के लिए बने शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन स्कूल में लड़कों के लिए आज तक शौचालय बन पाए हैं। इस मसले से जुड़े विभागों द्वारा यह कहकर अहम मसला नकार दिया है कि स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से शौचालय सुविधा है। अन्य शौचालय नहीं बनाए जा सकते हैं, जिसके चलते स्कूल में लड़कों के लिए शौचालय नहीं बन पाए। विभाग को इस बारे में उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।