ओएनजीसी की हुई एचपीसीएल

नई दिल्ली— तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने सार्वजनिक तेल विपणन कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में सरकार की 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी 36915 करोड़ रुपए में अधिग्रहित करने का शनिवार को करार किया। यह सौदा इसी महीने पूरा हो जाएगा। ओएनजीसी ने इस संबंध में जारी बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में इस सौदे को मंजूरी दी गई थी। इसके तहत एचपीसीएल के 51.11 प्रतिशत शेयर खरीद के लिए सरकार के साथ शनिवार को करार किया गया। इसी महीने में यह सौदा पूरा हो जाएगा। इस हिस्सेदारी के लिए ओएनजीसी सरकार को 36915 करोड़ का नकद भुगतान करेगी और 778845376 शेयर ओएनजीसी को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। ओएनजीसी प्रति शेयर 473.97 रुपए का भुगतान करेगी।  ओएनजीसी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चालू वित्त वर्ष के बजट भाषण में देश में एक बड़ी तेल कंपनी बनाने का उल्लेख किया था। यह अधिग्रहण उनके बजट की घोषणा के अनुरूप की जा रही है। एचपीसीएल एक सूचीबद्ध कंपनी है।