कंपनी महकमे की किचकिच में फंसा बस स्टैंड

By: Jan 20th, 2018 12:08 am

धर्मशाला में अंतरराज्यीय टर्मिनल बस अड्डे में बड़ा रोड़ा बना दोनों में तालमेल न होना,  पेड़ कटान की मंजूरी पर सहमति नहीं बन पा रही

धर्मशाला – धर्मशाला में बनने वाला अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कार्य कंपनी व विभागों का सही तालमेल न होने के कारण लटक गया है। कंपनी द्वारा निर्माण कार्य को आरंभ करने के लिए वन विभाग की पेड़ कटान की मंजूरी मिलने की बात कह रही है, वहीं वन विभाग का कहना है कि कंपनी को पेड़ कटान की ऑनलाइन  मंजूरी मिल चुकी है। अब कंपनी को पेड़ कटान की फाइनल मंजूरी पैसे जमा करवाने के बाद ही मिलेगी। इतना ही नहीं, बस स्टैंड का भवन पुराने प्लान के तहत कोतवाली बाजार के साथ नहीं जुड़ पाएगा। इसके चलते कारोबारियों सहित स्थानीय लोगों ने अब बस स्टैंड को कोतवाली बाजार से जोड़कर रिज की तर्ज पर इसे विकसित करने की मांग सीएम जयराम सरकार से उठाई है। धर्मशाला में प्रस्तावित चार मंजिला आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद शुरू नहीं हो पाया है। काम शुरू करने के लिए कंपनी ने इसकी जद में आने वाले पेड़ों के कटान की अनुमति वन विभाग से मांगी थी। फोरेस्ट क्लीयरेंस को मामला भेजने के बाद कंपनी द्वारा विभाग से इसकी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। बीओटी के तहत बनने वाले इस बस अड्डा के निर्माण पर 20 करोड़ रुपए का बजट अनुमानित है।  कंपनी का दावा है कि विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इस निर्माण कार्य को आरंभ कर दिया जाएगा। निर्माण कंपनी के अनुसार बस स्टैंड बेसमेंट सहित चार मंजिला होगा।

बस स्टैंड को कोतवाली बाजार से जोड़ा जाए

व्यापार मंडल कोतवाली बाजार के अध्यक्ष अजिंद्र चकवाल, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष रोशन लाल नरुला सहित स्थानीय लोगों में राकेश, सुभाष व सचिन ने जयराम सरकार से मांग उठाई है कि बस स्टैंड को कोतवाली बाजार से जोड़ा जाए। बाजार से जोड़कर इस बस स्टैंड को रिज की तर्ज पर विकसित कर पर्यटकों के लिए टूरिज्म प्वाइंट बनाया जा सके। इस स्थान पर पौंग व्यू के साथ ही सनसेट व्यू भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App