कर्ज माफी के लिए योग्य किसानों की लिस्टें लगाएं

तलवाड़ा— डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्ज्वल ने बुधवार को सहिकारिता विभाग के अधिकारियों से बैठक करते हुए कहा कि जो किसान पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार कर्ज माफी के लिए योग्य हैं उनकी लिस्टों को संबंधित गांवों में चिपकाना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सीमांत तथा छोटे किसानों का दो लाख रुपए तक का सहिकारी सभाओं की ओर से लिया गया किसानी कर्ज माफ किया जाना है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि लाभपात्री किसानों की तैयार की गई इन लिस्टों को जनतक स्थानों पर तुरंत चिपकाया जाए। डिप्टी कमिशनर ने इसके अलावा महात्मा गांधी सरबत विकास योजना तथा पंजाब शहरी आवास योजना का जायजा भी लिया। इस मौके पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) हरबीर सिंह, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ज) अनुपम कलेर, एसडीएम होशियारपुर जतिंदर जोरवाल, एसडीएम दसूहा हिमांशु अग्रवाल, एसडीएम गढ़शंकर  हरदीप सिंह धालीवाल, पीसीएस अंडर ट्रैनिंग अमित सरीन, डिप्टी रजिस्ट्रार सहिकारी सभाएं गुरप्रीत सिंह, जिला विकास व पंचायत अफसर तथा सरबजीत सिंह बैंस के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।