कलाकेंद्र कुल्लू में ‘राक्षस’ नाटक का मंचन

कुल्लू  – ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन के बाल कलाकारों ने कला केंद्र कुल्लू में डा. शकर शेश द्वारा लिखित प्रख्यात नाटक ‘राक्षस’ का एक से तीन जनवरी को तीन सफल मंचन किया गया। केहर सिंह ठाकुर द्वारा निर्देशित यह नाटक बच्चों द्वारा मंचित किया गया। कुल्लू में पहला 70 मिनट अवधि का पहला फुल लेंथ नाटक है। निर्देशक केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस नाटक के निकट भविष्य में शिमला के गेयटी थियेटर सहित हिमाचल के विभिन्न स्थानों में मंचित करने की संस्था की योजना है, ताकि इन बाल कलाकारों को रंगमंच में ऊंचे से ऊंचे स्टैंडर्ड तक ले जाया जा सके। उसके बाद देश भर में होने वाले बाल नाट्योत्सवों में भी मंचित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि आठ से 15 जनवरी तक कलाकेंद्र कुल्लू में होने वाले ‘कुल्लू रंग मेला’ में भी इस नाटक को मंचित किया जाएगा। नाटक में अवंतिका, विपुल, सपना, ममता, अक्षय आदि बाल कलाकरों ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया, जबकि पिंकी, सोनिया, सूरज, खेम राज, रिलेक्शी, अभय, मदन लाल, रीता, प्रोमिला, नरेंद्र आदि 15 बाल कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं को बेहतरीन ढंग से निभाया। नाटक की वस्त्र एवं सेट परिकल्पना मीनाक्षी की रही, जबकि आलोक तथा सहायक निर्देशन आरती ठाकुर का रहा। पार्श्व संगीत में निखिल रहे, जबकि अन्य सहायकों के रूप में दीन दयाल, जीवानंद, आशा तथा कविता आदि शामिल रहे।