कवयित्री कांता शर्मा को किया याद

मंडी — मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति हाल भवन में मशहूर कवयित्री डा. कांता शर्मा की स्मृति में विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व सचिव एवं कवि प्रभात शर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद थे, जबकि वरिष्ठ कवि एवं प्रगतिशील लोक संघ के राज्य अध्यक्ष दीनू कश्यप ने समारोह की अध्यक्षता की, जबकि वरिष्ठ चिंतक एवं लोक संस्कृति कर्मी केशव चंद्र और के आर पंछी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर डा. विजय विशाल ने कहा कि मंडी के सांस्कृतिक राजधानी की सार्थकता को बरकरार रखने के लिए हमें इस तरह के साहित्यिक आयोजनों को निरंतर करते रहना होगा, जिससे आज के समय की ज्जवलंत समस्याओं पर चिंतन करने के साथ-साथ प्रतिरोध के स्वर भी बुलंद करने होंगे। इस मौके पर प्रभात शर्मा, डा. कमल प्यासा, रूपेश्वरी शर्मा, कर्नल जे कुमार, उमेश गौतम , डा. आरके गुप्ता, प्रियवंदा, भगत सिंह गुलेरिया, डा. कमल प्यासा, आकांक्षा, रमेश मस्ताना, डा. विजय विशाल, केशवचंद्र, केआर पंछी और कृष्णा ठाकुर ने कविता पाठ किया। कृष्णा ने कांता शर्मा को याद करते हुए कहा-इक नदी जो भप गई बहते-बहते…इक धरा जो दब गई सहते-सहते।